घर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
मुथैया मुरलीथरन. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़. घर पर खेले 73 टेस्ट मैचों में मुरली के नाम 493 विकेट हैं.
जेम्स एंडरसन. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़. इंग्लैंड में एंडरसन ने 94 टेस्ट में 401 विकेट लिए हैं.
अनिल कुंबले. भारत के लिए टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़. भारत में खेले 63 मैचों में कुंबले के नाम 350 विकेट हैं.
घर पर 85 टेस्ट मैचों में ब्रॉड ने 341 विकेट अपने नाम किए हैं. ब्रॉड के मैक्ग्रा और एंडरसन के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हैं.
शेन वार्न. ऑस्ट्रेलिया के लिए 1000 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज़. घर पर 69 मैचों में वार्न के नाम 319 विकेट हैं.
ग्लेन मैक्ग्रा. टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज़ गेंदबाज़. ऑस्ट्रेलिया में खेले 66 मैचों में 289 विकेट.
रविचंद्रन अश्विन. मुरलीथरन के साथ टेस्ट में सबसे तेज़ 350 विकेट लेने वाले. अश्विन की 286 विकेट भारत में खेले 47 मैचों में आईं हैं.
रंगना हेराथ. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज़. हेरथ के नाम घर पर खेले 49 मैचों में 278 विकेट हैं.
हरभजन सिंह. लिस्ट में तीसरे भारतीय स्पिनर. भज्जी ने भारत में 55 टेस्ट खेले जिनमें उन्होंने 265 विकेट अपने नाम की हैं.
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }