सर्दियों में शकरकंद खाने के स्वादिष्ट तरीके

19 Nov 2024

Author: Poline Barnard

शकरकंद विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर से भरपूर होते हैं. शकरकंद पोषक तत्वों का एक पावरहाउस है और विटामिन ए, विटामिन सी और मैंगनीज का अच्छा स्रोत है.

शकरकंद

Image Credit: Pexels

सूप सर्दियों में वजन घटाने के लिए सबसे बेहतरीन खानों में से एक है. साथ ही यह पौष्टिक और जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर है. पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद है.

शकरकंद सूप

Image Credit: Pexels

बहुत ही टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स है. खासतौर पर बच्चों को यह डिश बहुत पसंद आती है. बहुत ही कम ऑइल में बनने की वजह से इसका सेवन डाइटिंग कर रहे लोग भी कर सकते हैं.

स्वीट पोटैटो स्टर फ्राय

Image Credit: Pexels

चाट तो सभी को पसंद आती है, लेकिन शकरकंद की चाट की बात ही अलग है. उबली या भुनी हुई शकरकंद से हेल्दी और लो-फैट चाट बना सकते हैं. इसे खाने के पहले खाएं जो आपके पाचन तंत्र में मदद करेगा.

शकरकंद की चाट

Image Credit: Pexels

यदि आप किसी हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स की तलाश में हैं, तो स्वीट पोटैटो कटलेट ज़िंदाबाद. चटपटे और सेहतमंद शकरकंद कटलेट्स आपकी शाम की चाय का मजा दोगुना कर देंगें.

स्वीट पोटैटो कटलेट

Image Credit: Pexels

सर्दियों में गाजर के हलवे का आनंद तो हम सभी लेते हैं. लेकिन इस बार आप स्वीट पोटैटो का हलवा बनाकर देखिए. यह टेस्टी तो होगा ही, स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी होगा.

स्वीट पौटेटो पुडिंग

Image Credit: Pexels

शकरकंदी को ग्रिल्ड सैंडविच में डालने से उसका स्वाद और पोषण बढ़ जाता है. शकरकंद काफी पौष्टिक सब्जी होती है, जो आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल करके रखती है.

स्वीट पोटेटो सैंडविच

Image Credit: Pexels

शकरकंदी आपकी इम्युनिटी बढ़ाने में मदद कर सकती है. नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन के अनुसार इसमें विटामिन A की अच्छी मात्रा होती है. जो इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकती है.

इम्युनिटी बढ़ाए

Image Credit: Pexels