विटामिन बी12 कब और क्यों लेना चाहिए 

4 Dec 2024

Author:  Shivangi

विटामिन बी12 हमारे लिए बहुत ज़रूरी है. विटामिन बी12 खाने को एनर्जी में बदलने में मदद करता है. 

विटामिन बी12

Image Credit: Pexels

विटामिन बी12 कमी से ही हर वक़्त थकान और कमज़ोरी महसूस होती है. ये दिमाग और नसों को ठीक तरह काम करने में मदद करता है. शरीर में रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन को बढ़ाता है. 

कमी 

Image Credit: Pexels

कई बार शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो जाती है. तब हम इसके सप्लीमेंट लेना शुरू करते हैं. मगर सिर्फ सप्लीमेंट लेना ही काफी नहीं है. उसे खाने का सही टाइम पता होना भी ज़रूरी है.

सप्लीमेंट

Image Credit: Pexels

विटामिन बी12 हमारे शरीर को एनर्जी देता है. दिमाग को एक्टिव बनाता है. अगर इसे रात में लिया जाए तो शरीर और दिमाग, दोनों एक्टिव रहेंगे. इससे नींद आने में दिक्कत हो सकती है. 

एनर्जी

Image Credit: Pexels

विटामिन बी12 के सप्लीमेंट दिन में ही लेने चाहिए. इसे सुबह या दोपहर, कभी भी ले सकते हैं. इससे आप पूरे दिन एनर्जेटिक रहेंगे. रात की नींद पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा.

दिन

Image Credit: Pexels

विटामिन बी12 सप्लीमेंट रात में लेने से इसके एब्ज़ॉर्प्शन पर भी असर पड़ता है. दरअसल, रात में हमारा हाज़मा धीमा हो जाता है. इससे ये शरीर में सही तरह एब्ज़ॉर्व नहीं हो पाता.

एब्ज़ॉर्प्शन 

Image Credit: Pexels

वैसे सप्लीमेंट के अलावा, विटामिन बी12 खाने की कई चीज़ों से भी मिलता है. जैसे अंडे की ज़र्दी, पालक, केला,  नट्स, सीड्स, सोया मिल्क और चीज़. 

अंडे 

Image Credit: Pexels

अगर लैक्टोज इनटॉलेरेंट नहीं हैं तो दूध भी पी सकते हैं. नॉन-वेज खाने के शौकीन हैं तो मछली और मटन खा सकते हैं.

मछली 

Image Credit: Pexels