एक अनार, फायदे हजार 

16 Oct 2024

Author: Shivangi

एक अनार सौ बीमार. आपने ये कहावत तो ज़रूर सुनी होगी. लेकिन, एक अनार फायदे हज़ार, ये कहावत हम आज खुद से बना देते हैं. 

अनार 

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक अनार में कैलोरीज़ और फैट कम होता है. यानी अनार खाइए, वज़न नहीं बढे़गा. 

कैलोरीज़ 

Image Credit: Pexels

उस पर, इसमें फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर होते हैं. अनार से मिलने वाला फाइबर पेट में गुड बैक्टीरिया को बढ़ाता है.  

फाइबर

Image Credit: Pexels

फाइबर से वज़न भी कंट्रोल होता है. असल में, फाइबर वाली कोई भी चीज़ खाने के बाद पेट देर तक भरा महसूस होता है. इससे आप ओवरईटिंग नहीं करते. फिर वज़न घटाने में मदद मिलती है.

वज़न 

Image Credit: Pexels

अनार में पोटैशियम होता है. ये एक मिनरल है जिससे हाई बीपी घटता है. दिल की सेहत सुधरती है. हड्डियां और मांसपेशियां मज़बूत होती हैं. नर्व्स भी सेहतमंद रहती हैं.

पोटैशियम

Image Credit: Pexels

अनार से मिलने वाला विटामिन सी हमारे इम्यून सिस्टम को ठीक से काम करने में मदद करता है.  ये स्किन और बालों को भी हेल्दी रखता है. साथ ही, अगर शरीर पर कोई घाव है तो उसे भी ठीक करता है.

 इम्यून सिस्टम

Image Credit: Pexels

अनार में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट्स हमारे सेल्स को नुकसान से बचाते हैं. और, लंबे वक्त तक चलने वाली बीमारियों, जैसे कैंसर और दिल की बीमारियों का रिस्क कम करते हैं.

एंटीऑक्सीडेंट्स 

Image Credit: Pexels

अनार खाने से क्रोनिक इंफ्लेमेशन भी कम होता है.  इंफ्लेमेशन यानी सूजन. इसके अलावा अनार खाने से दिल के रोग, टाइप-2 डाटबिटीज़ और कैंसर होने का खतरा भी कम होता है. 

डाटबिटीज़ 

Image Credit: Pexels