हेल्दी स्किन के लिए जरूरी है फेस योग 

18 Nov 2024

Author: Shivangi

त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए लोग न जाने कितने महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. जो हमेशा फायदेमंद नहीं होता है. जिसके बदले हम फेस योगा कर सकते हैं. 

फेस योगा 

Image Credit: Pexels

फेस योगा करने से चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. दिन भर में 5 मिनट भी निकाल कर रोजाना फेस योग जरूर करना चाहिए.

जरूरी 

Image Credit: Pexels

रोजाना फेस योग करने से त्वचा का ग्लो भी बरकरार रहता है. 

ग्लो 

Image Credit: Pexels

उम्र के साथ-साथ त्वचा पर झुर्रियां नजर आने लगती है. फेस योग करने से त्वचा में खिंचाव आता है. जिससे त्वचा की झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है.

झुर्रियां 

Image Credit: Pexels

ऐसा माना जाता है कि फेस योग करने से तनाव को कम करने में भी मदद मिलती है. 

तनाव कम

Image Credit: Pexels

लगभग 20 से 30 मिनट फेस योग करने से चेहरे की मांसपेशियों को मजबूत करने में भी मदद मिलती है. 

मांसपेशियों 

Image Credit: Pexels

फेस योगाका सबसे सही वक्त सुबह का समय माना जाता है. इसके अलावा रात में सोने से पहले भी फेस योग कर सकते हैं. 

समय 

Image Credit: Pexels

फेस योग के लिए मछली मुद्रा, जॉलाइन स्कल्प्टर, चिक लिफ़्ट और आई लिफ्ट जैसे योगा कर सकते हैं.  

आई लिफ्ट 

Image Credit: Pexels