नाइट क्रीम से त्वचा को मिलता है पोषण  

14 Jan 2025

Author:  Shivangi

हम सब दिन में तमाम तरह की क्रीम लगाते हैं. जैसे मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन और कोल्ड क्रीम इत्यादि. दिन में पूरी स्किनकेयर होती है. लेकिन हम रात में स्किनकेयर करना भूल जाते हैं.  

नाइट क्रीम

Image Credit: Pexels

त्वचा पर नाइट क्रीम जरूर लगानी चाहिए. इससे त्वचा को भरपूर पोषण मिलता है.  

पोषण

Image Credit: Pexels

त्वचा पर नाइट क्रीम लगाने से वह ड्राई नहीं होती है और गहराई से हाइड्रेट होती है.  

हाइड्रेशन  

Image Credit: Pexels

नाइट क्रीम लगाने से त्वचा पर होने वाली झुर्रियां और फाइन लाइन्स को भी कम करने में मदद मिलती है.  

झुर्रियां  

Image Credit: Pexels

नाइट क्रीम से त्वचा को अच्छे से रिपेयर होने में मदद मिलती है. यह रातभर में त्वचा को शांत करती है. 

मरम्मत  

Image Credit: Pexels

नाइट क्रीम लगाने से त्वचा पर निखार आता है. इसके अलावा इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है.  

निखार  

Image Credit: Pexels

नाइट क्रीम अगर रोज नहीं लगा पा रहे हैं, तो इसे सप्ताह में कम से कम 3-4 बार लगाएं.  

3-4 बार

Image Credit: Pexels

नाइट क्रीम लगाने से पहले मेकअप जरूर हटाएं. उसके बाद त्वचा को टोन जरूर करें. तभी नाइट क्रीम अप्लाई करें.  

कैसे लगाएं 

Image Credit: Pexels