मूली से दूर होगी सेहत से जुड़ी कई परेशानियां

26 Nov 2024

Author: Shivangi 

मूली के पराठे, मूली की सब्ज़ी और मूली का अचार. सर्दियों में मूली ख़ूब खाई जाती है. इसे खाना बहुत फायदेमंद भी है. 

मूली

Image Credit: Pexels

मूली में विटामिन सी होता है. ये विटामिन सी इम्यूनिटी मज़बूत करता है. जिससे हमारा शरीर बीमारियों और दूसरे इंफेक्शंस से लड़ पाता है.

विटामिन सी

Image Credit: Pexels

मूली में फाइबर होता है जिससे हाज़मा बेहतर बनता है.  कब्ज़ की दिक्कत नहीं होती. दरअसल, इस मौसम में कब्ज़ होना बहुत आम है. लेकिन, जब हम मूली खाते हैं तो स्टूल आसानी से पास होता है.

फाइबर 

Image Credit: Pexels

मूली में कैलोरी कम और पानी ज़्यादा होता है.100 ग्राम मूली में 16 कैलोरी होती है. जो लोग वेट लॉस करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें मूली ज़रूर खानी चाहिए.

कैलोरी 

Image Credit: Pexels

मूली डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए भी बढ़िया है. असल में इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स यानी GI कम होता है. यानी इसे खाने से कार्बोहाइड्रेट जल्दी ग्लूकोज़ में नहीं बदलता. 

डायबिटीज़ 

Image Credit: Pexels

ये स्किन के लिए भी फायदेमंद है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और पानी से स्किन में चमक आती है. और, ड्राई स्किन की दिक्कत दूर होती है.

स्किन

Image Credit: Pexels

मूली दिल के लिए भी अच्छी है. इसमें पोटैशियम पाया जाता है. जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर दिल की सेहत सुधारता है. 

दिल  

Image Credit: Pexels

लो बीपी, किडनी या लिवर से जुड़ी कोई बीमारी है तो उन्हें इसे डॉक्टर की सलाह पर ही खाना चाहिए.

लो बीपी

Image Credit: Pexels