'विटामिन D'की कमी के कुछ सामान्य लक्षण

16 Oct 2024

Author: Shivangi

'विटामिन D' हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी है. इसलिए इसकी कमी का पता लगाना बहुत जरूरी है. नहीं तो इससे सेहत को कई नुकसान पहुंच सकता है.

विटामिन D

Image Credit: Pexels

'विटामिन D' की मदद से हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है. वहीं, इसकी कमी से हड्डियां कमजोर होती हैं, जो कई बार हड्डियों में दर्द का कारण भी बनता है.

हड्डियों में दर्द

Image Credit: Pexels

'विटामिन D' की कमी से हमारी ऊर्जा पर भी असर पड़ता है, जिसके कारण थकान महसूस हो सकती है.

थकान

Image Credit: Pexels

'विटामिन D' की कमी से बालों की मजबूती पर भी असर पड़ता है. इसके अलावा, यह एलोपेसिया एरीटा जैसी बीमारी का भी कारण बन सकता है.

बाल

Image Credit: Pexels

'विटामिन D' की कमी मांसपेशियों में दर्द का कारण बन सकती है.

मांसपेशियों में दर्द

Image Credit: Pexels

'विटामिन D' की कमी से हमारे मूड पर भी काफी असर पड़ता है.

मूड स्विंग

Image Credit: Pexels

'विटामिन D' की कमी को कम करने के लिए सूर्य की रोशनी जरूर लें. इसके अलावा, 'विटामिन D' युक्त चीजें जैसे अंडे, मछली, और मशरूम का सेवन कर सकते हैं.

 क्या करें

Image Credit: Pexels

'विटामिन D' की कमी के लक्षण पता लगने पर डॉक्टर से संपर्क करें.

डॉक्टर

Image Credit: Pexels