ठंड में झटका लगता है, तो क्या करें?

12 Dec 2024

Author: Shivangi

ठंड के मौसम में कुछ भी सामान छूते वक्त तुरंत झटके जैसा फील होता है. इसके अलावा कई बार इंसानों को छूने से भी झटका फील होता है. इससे बचाव करने के लिए क्या करें?

ठंड का मौसम

Image Credit: Pexels

सर्दियों के मौसम में टेबल, कुर्सी, कंघी, कपड़े छूने पर करेंट जैसा फील होता है. 

झटका

Image Credit: Pexels

कपड़े जैसे नायलॉन, सिंथेटिक या पॉलिएस्टर से शरीर में स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बढ़ती है. जो झटका लगने की संभावना को बढ़ाती है.

कपड़े

Image Credit: Pexels

ठंड में लोग जूते का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं. ज्यादातर जूतों का सोल रबर का होता है, जिससे करंट लगने की संभावना बढ़ती है.

जूते

Image Credit: Pexels

कई बार कुर्सी, टेबल या सोफा जैसी चीजों से भी झटका महसूस होता है. इससे बचाव करने के लिए उसपर सूती कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फर्नीचर

Image Credit: Pexels

ठंड में लगने वाला ये झटके कई बार खतरनाक भी हो सकते हैं. जैसे इससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है.

डिहाइड्रेशन

Image Credit: Pexels

ठंड में करेंट लगने से मांसपेशियों में दर्द और घबराहट भी हो सकती है.

घबराहट

Image Credit: Pexels

कई बार झटका लगने से हाथ-पैर में झुंझुनाहट, सुनने में दिक्कत जैसी भी समस्या हो सकती है.

झुंझुनाहट

Image Credit: Pexels