बीयर की केन अच्छी या बोतल?

16 Apr 2025

Author: Ritika

बीयर एक अल्कोहल ड्रिंक ही होती है. इसके टेस्ट और कम अल्कोहल की मात्रा की वजह से ये कई लोगों की पसंदीदा ड्रिंक है. चेतावनी: शराब का सेवन हानिकारक है.  

बीयर

Image Credit: Pexels

ये ड्रिंक कैन और बोतल दोनों में आती है. फिर भी इसे लेकर बहस छिड़ी रहती है कि कैन बीयर टेस्ट में ज्यादा अच्छी होती है, तो कोई कहता है कि बोतल वाली बीयर अच्छी होती है.

ड्रिंक

Image Credit: Pexels

अगर आप भी इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं या किसी से भी लड़ते रहते हैं, तो चलिए बता ही देते हैं कि बीयर कैन या बोतल में से क्या सबसे बढ़िया होता है.

कैन-बोतल बीयर

Image Credit: Pexels

बोतल में बंद बीयर के मुकाबले कैन में बंद बीयर ज्यादा अच्छी होती है.

अच्छी बीयर

Image Credit: Pexels

बोतल में बीयर के बंद होने से ऑक्सीडेशन का चांस ज्यादा बढ़ जाता है. क्योंकि बोतल बेशक बंद हो लेकिन ये बोतल सीधे सनलाइट के कॉन्टैक्ट में आती है.

बोतल

Image Credit: Pexels

इससे बीयर का असली टेस्ट एकदम बदल जाता है. यानी की रियल टेस्ट नहीं होगा तो अच्छा कहां से लगेगा.

रियल टेस्ट

Image Credit: Pexels

जबकि बंद कैन, ना ही तो डायरेक्ट सनलाइट में आती है और न ही एल्युमिनियम में. क्योंकि कैन में एक प्रोटेक्शन लाइन होती है.

कैन बीयर

Image Credit: Pexels

प्रोटेक्शन वाली परत की वजह से कैन का रियल टेस्ट बना रहता है और ये पीने में भी टेस्टी लगती है.

प्रोटेक्शन

Image Credit: Pexels