हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए क्या खाएं?

14 Oct 2024

Author: Shivangi

कभी ब्लड डोनेट करने गए हैं आप? वहां सबसे पहले हमारा हीमोग्लोबिन जांचा जाता है. अगर हीमोग्लोबिन ठीक निकला, तो हम खून दे सकते हैं. लेकिन, अगर ये कम हुआ तो फिर हम ब्लड डोनेट नहीं कर सकते.

हीमोग्लोबिन 

Image Credit: Pexels

दरअसल, हीमोग्लोबिन हमारे रेड ब्लड सेल्स में पाया जाने वाला प्रोटीन है. इसका काम है, पूरे शरीर में खून के ज़रिए ऑक्सीजन की सप्लाई करना.

रेड ब्लड सेल्स

Image Credit: Pexels

अब अगर हीमोग्लोबिन कम होगा, तो खून की ऑक्सीजन सप्लाई करने की क्षमता कम हो जाएगी. यानी शरीर में खून की कमी हो जाएगी. हमें एनीमिया हो जाएगा.

खून की कमी

Image Credit: Pexels

ऐसा होने पर व्यक्ति को कुछ लक्षण महसूस होते हैं. जैसे बहुत ज़्यादा थकान और कमज़ोरी महसूस होना. चक्कर आना. बार-बार सिरदर्द होना.  सांस लेने में परेशानी होना. दिल का तेज़ या अनियमित धड़कना. 

लक्षण

Image Credit: Pexels

हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए हमें आयरन और फोलेट से भरपूर चीज़ें खानी चाहिए. आयरन के लिए हम हरी पत्तेदार सब्ज़ियां, जैसे ब्रॉकली, पालक और पत्तागोभी खा सकते हैं. 

आयरन

Image Credit: Pexels

हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए बीन्स खा सकते हैं. खजूर, गुड़, दालें, टोफू, अंडा और मीट भी खा सकते हैं.

अंडा

Image Credit: Pexels

हीमोग्लोबिन को बढ़ाने के लिए हम पालक, राजमा, मटर, चुकंदर, मूंगफली, मेवों का भी सेवन कर सकते हैं. 

चुकंदर

Image Credit: Pexels

कई ऐसे फल हैं जैसे केला, पपीता, आम, एवोकाडो, संतरा और चकोतरा. इन फलों को खाने से भी हीमोग्लोबिन की कमी पूरी होती है. 

फल

Image Credit: Pexels