किचन में ही है, खासी का इलाज

12 Nov 2024

Author: Shivangi

इस मौसम में बहुत लोग खांसी से परेशान हैं. इतना प्रदूषण और स्मॉग. खांसी तो आनी ही है. अब आमतौर पर लोग खांसी दूर करने के लिए कफ सिरप पीते हैं. इससे आराम भी मिल जाता है.

खांसी

Image Credit: Pexels

लेकिन, इंसान कब तक कफ़ सिरप पीता रहेगा? अति तो हर चीज़ की नुकसानदेह होती है. हमारे किचन में भी कुछ ऐसी चीज़ें हैं, जो खांसी से राहत दिलाती हैं. 

कफ़ सिरप

Image Credit: Pexels

खांसी दूर करने के लिए आप एक चम्मच शहद ले सकते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं. इससे गले की सूजन कम होती है. 

शहद 

Image Credit: Pexels

अदरक में जिंजरोल्स जैसे कंपाउंड होते हैं. जिसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं. यानी ये गले की सूजन को घटाने के साथ ही, शरीर में मौजूद सेल्स को भी नुकसान से बचाते हैं. 

अदरक 

Image Credit: Pexels

इससे खांसी और गले के दर्द में आराम मिलता है. आप अदरक-लौंग का काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं. काढ़ा बनाने के लिए अदरक, लौंग, काली मिर्च और तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालें.

अदरक-लौंग

Image Credit: Pexels

जब भी खांसी हो तो हमेशा गर्म चीज़ें ही पिएं. इससे गले में जमा कफ निकलता है. गले को आराम मिलता है और खांसी भी ठीक होती है. आप गर्म पानी पी सकते हैं. हर्बल टी या अदरक वाली चाय पी सकते हैं. 

गर्म चीज़ें

Image Credit: Pexels

खांसी दूर करने के लिए हल्दी वाला दूध भी फायदेमंद है. हल्दी में एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं. जो गले के इंफेक्शन को कम करते हैं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण भी होते हैं. जिससे गले की सूजन दूर होती है. 

हल्दी

Image Credit: Pexels

लहसुन भी खा सकते हैं. ये इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाता है और गले की सूजन घटाता है. आप लहसुन का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं. 

लहसुन

Image Credit: Pexels