सेहत के लिए कितना जरूरी है कैल्शियम और विटामिन

4 Nov 2024

Author: Shivangi

कैल्शियम, आयरन, विटामिन डी, विटामिन बी 12 और फोलेट. आपके शरीर के लिए पांच सबसे ज़रूरी पोषक तत्व. 

पोषक तत्व

Image Credit: Pexels 

अब ये पोषक तत्व जितने काम के हैं, हमारे शरीर में उतनी ही इनकी कमी भी होती है. ये बहुत आम समस्या है.

कमी 

Image Credit: Pexels 

डाइटिशियन के मुताबिक अगर शरीर में कैल्शियम की कमी है. तो दूध और दूध से बनी चीज़ें खाएं. जैसे चीज़, पनीर, दही, छांछ वगैरह. बीन्स, दालें, अंजीर, टोफू, सोयाबीन, संतरा, मखाना, राजमा, और भिंडी भी खा सकते हैं.

कैल्शियम

Image Credit: Pexels 

अगर शरीर में आयरन की कमी है. तो ब्रॉकली, पालक और पत्तागोभी जैसी हरी पत्तेदार सब्ज़ियां खाएं.  मटर, बीन्स, बाजरा, खजूर,  गुड़, दालें, टोफू और अंडे भी खा सकते हैं.

आयरन 

Image Credit: Pexels 

विटामिन डी की कमी है तो थोड़ी देर सूरज की रोशनी में बैठें.  लेकिन सुबह. धूप से विटामिन डी मिलता है. इसके अलावा, आप कुछ चीज़ें भी खा सकते हैं. जैसे दूध, चीज़, अंडे का पीला हिस्सा, मशरूम, सालमन और टूना जैसी फैटी फिश.

विटामिन डी

Image Credit: Pexels 

वहीं अगर आपके शरीर में विटामिन बी 12 कम है, तो आप अंडे की ज़र्दी, पालक, केला, सोया मिल्क और चीज़ ले सकते हैं. अगर लैक्टोज इनटॉलेरेंट नहीं हैं तो दूध भी पी सकते हैं. 

विटामिन बी 12

Image Credit: Pexels 

नट्स और सीड्स खा सकते हैं. अगर आप नॉन-वेज खाते हैं तो फैटी फिश जैसे सेल्मन और टूना खा सकते हैं. मटन भी खा सकते हैं. साथ ही डॉक्टर की सलाह पर विटामिन बी 12 के सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं.

नट्स

Image Credit: Pexels 

फोलेट एक तरह का बी विटामिन है. ये पालक, राजमा, मटर, चुकंदर, मूंगफली, मेवों और बीजों से मिलता है. ये कई फलों में भी पाया जाता है. जैसे केला, पपीता, आम, एवोकाडो, संतरा और चकोतरा.

फोलेट 

Image Credit: Pexels