फास्ट के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं

11 Oct 2024 

Author: Shivangi

हममें से बहुत सारे लोग फास्ट करते हैं. ये सोचकर कि इससे कुछ हो न हो, वज़न ज़रूर थोड़ा कम हो जाएगा. लेकिन लोग आलू फ्राई, साबूदाने और बहुत ज़्यादा मिठाई खा लेते हैं. जिससे वजन बढ़ ज़रूर सकता है.

फास्ट

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के अनुसार वेट लॉस के लिए आप कुट्टू के आटे से बनी चीज़ें खा सकते हैं. कुट्टू के आटे में फाइबर और प्रोटीन होता है. फाइबर भूख को कंट्रोल करता है. 

कुट्टू के आटे

Image Credit: Pexels

कुट्टू का आटा पेट में जाकर धीरे-धीरे टूटता है. जिससे पाचन में टाइम लगता है. और, आपको जल्दी भूख नहीं लगती. इसी तरह, प्रोटीन भी पेट को भरा-भरा रखता है.

पाचन 

Image Credit: Pexels

सिंघाडे़ का आटा भी फायदेमंद होता है. इसमें प्रोटीन और फाइबर के साथ-साथ कैल्शियम, पोटैशियम, आयोडीन, आयरन, ज़िंक और फॉस्फोरस होता है. 

सिंघाडे़

Image Credit: Pexels

सिंघाड़े के आटे से बनी चीज़ें खाने पर आपको वेट लॉस में मदद मिलेगी. हाई बीपी कंट्रोल में रहेगा. और, आप पूरा दिन एनर्जेटिक भी रहेंगे.

बीपी कंट्रोल

Image Credit: Pexels

समा का चावल भी एक अच्छा ऑप्शन है. ये प्रोटीन, फाइबर, आयरन और ज़िंक का अच्छा सोर्स है. इसमें रेज़िस्टेंट स्टॉर्च होता है. रेज़िस्टेंट स्टॉर्च एक तरह का कार्बोहाइड्रेट है, जो छोटी आंत में नहीं पचता. 

समा का चावल 

Image Credit: Pexels

सबसे अच्छी बात, ये तीनों ही यानी कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा और समा के चावल ग्लूटन फ्री होते हैं. यानी इनमें ग्लूटन नाम का प्रोटीन नहीं होता. 

ग्लूटन फ्री 

Image Credit: Pexels

फास्ट के दौरान आप राजगीर का आटा, मखाने, मूंगफली के दाने और ड्राई फ्रूट्स जैसे, बादाम, काजू, अखरोट भी खा सकते हैं. साथ ही सब्ज़ियों में आलू की जगह शकरकंद खा सकते हैं. 

ड्राई फ्रूट्स

Image Credit: Pexels