खाने में मसाले ज्यादा होने पर क्या करें 

 9 Sept 2024

Author: Shivangi

कई बार खाना बनाते वक्त हम उसमें नमक और मसाले ज्यादा डाल देते हैं, जो खाने के स्वाद को खराब कर देता है. लेकिन कुछ ऐसे नुस्खे हैं, जिससे इसे ठीक किया जा सकता है.

नमक 

Image Credit: Pexels

अगर ग्रेवी वाली डिश में नमक या मसाले ज्यादा हो जाएं, तो उसमें उबले हुए आलू को मिला सकते हैं.

आलू  

Image Credit: Pexels

सब्जी में मसाले और नमक ज्यादा होने पर उसमें दही भी मिला सकते हैं.

दही  

Image Credit: Pexels

नींबू के रस से सब्जी में नमक और ज्यादा मसाले को ठीक किया जा सकता है.

नींबू  

Image Credit: Pexels

सब्जी में ज्यादा नमक होने पर उसे ठीक करने का सबसे आसान तरीका है उसमें पानी डालना.

पानी  

Image Credit: Pexels

स्वाद खराब हुई सब्जी के स्वाद को ठीक करने के लिए उसमें घी भी मिला सकते हैं.

घी  

Image Credit: Pexels

सब्जी में क्रीम मिलाने से भी नमक और मसाला ठीक हो सकता है.

क्रीम  

Image Credit: Pexels

ऐसा माना जाता है कि सिरका मिलाने से सब्जी के मसाले और नमक की मात्रा ठीक हो सकती है

सिरका  

Image Credit: Pexels