7 April 2025
Author: Shivangi
जून-जुलाई की गर्मी काफी बेहाल करने वाली होती है. इसलिए इस मौसम में आरामदायक कपड़े पहनना जरूरी है.
Image Credit: Pexels
गर्मियों के दिनों में नायलॉन, रेयॉन और पॉलिएस्टर जैसे कपड़े पहनने से बचना चाहिए. ये कपड़े पसीने को ठीक से नहीं सोखते हैं और शरीर को गर्म रखते हैं.
Image Credit: Pexels
गर्मियों में हल्के रंग के कपड़े पहनना बेहतर होता है. जैसे सफेद, पीला, हल्का नीला या हल्का गुलाबी. गहरे रंग गर्मी को ज्यादा आकर्षित करते हैं.
Image Credit: Pexels
मोटे फैब्रिक वाले कपड़ों से भी बचना चाहिए, क्योंकि ये हवा को शरीर तक नहीं पहुंचने देते और गर्मी को बढ़ा देते हैं.
Image Credit: Pexels
टाइट कपड़ों की बजाय ढीले-ढाले कपड़े पहनें. टाइट कपड़े पसीने को सूखने नहीं देते और त्वचा में जलन पैदा कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
गर्मियों में लिनन एक बेहतरीन विकल्प है. यह एक प्राकृतिक फैब्रिक है जो हवा को पास होने देता है और शरीर को ठंडा रखता है.
Image Credit: Pexels
खादी के कपड़े भी गर्मियों में अच्छे रहते हैं. ये पतले होते हैं और इनमें हवा आसानी से पास होती है, जिससे गर्मी नहीं लगती.
Image Credit: Pexels
गर्मियों के मौसम में सूती कपड़े सबसे अच्छा विकल्प माने जाते हैं. ये त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं और पसीना जल्दी सोख लेते हैं.
Image Credit: Pexels