'Wet Sock Method' क्या है?

13 Nov 2024 

Author: Shivangi

घर में जब भी किसी को तेज बुखार होता है, तो उनके सिर पर ठंडी पट्टियां रख देते हैं. तब भी बुखार नहीं उतरता है तो डॉक्टर के पास जाते हैं.

बुखार 

Image Credit: Pexels 

लेकिन आजकल लोग बुखार उतारने के लिए नया तरीका अपना रहे हैं, जिसका नाम है 'Wet Sock Method'. ऐसा माना जाता है कि इस मेथड से बुखार उतारने में मदद मिलती है.

वेट सॉक मेथड

Image Credit: Pexels 

इस मेथड में लोग सोने से पहले गर्म पानी से नहाते हैं. फिर शरीर को अच्छे से पोंछकर सुखा लेते हैं. इसके बाद बर्फ वाले ठंडे मोजे को पहनना होता है, फिर उसके ऊपर से सूखे मोजे को पहनना होता है.

मेथड  

Image Credit: Pexels 

'वेट सॉक मेथड' का इस्तेमाल तभी किया जाता है, जब दवाई खाने का मन नहीं हो.

इस्तेमाल  

Image Credit: Pexels 

इस मेथड में ठंडे कपड़े को पहनने पर ब्लड फ्लो शरीर के निचले हिस्से में होने लगता है और बॉडी के ऊपरी हिस्से में ब्लड फ्लो कम हो जाता है.

कारण  

Image Credit: Pexels 

ब्लड फ्लो में बदलाव के कारण शरीर में भरा कफ निकलने लगता है. इससे शरीर का बलगम भी कम होता है, जिससे बुखार को कम करने में मदद मिलती है.

मदद  

Image Credit: Pexels 

इस मेथड का इस्तेमाल पुराने समय में किया जाता था, लेकिन आज के समय में डॉक्टर इस मेथड को खतरनाक मानते हैं.

सलाह  

Image Credit: Pexels 

इस मेथड को 104 डिग्री बुखार में अपनाया जाए तो इससे कॉम्प्लिकेशन बढ़ सकते हैं. डिहाइड्रेशन हो सकता है और BP भी कम हो सकता है.

डिहाइड्रेशन  

Image Credit: Pexels