10 Mar 2025
Author: Ritika
नया साल और नया ट्रेंड. साल 2025 में Soap Nail का चलन है. ये एक New Manicure स्टाइल है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
Image Credit: Pexels
इस ट्रेंड में नाखूनों को नेचुरल लुक दिया जाता है. इन्हें देखकर लगता ही नहीं है कि कोई नेलपेंट लगा हुआ है.
Image Credit: Pexels
Soap Nail में नाखूनों को हेल्दी रखने के लिए क्यूटिकल्स को अच्छे से मॉइस्चराइज किया जाता है. इस ट्रेंड में नाखून ग्लोसी और शाइनी लगते हैं.
Image Credit: Pexels
Soap Nail में हमेशा हल्के रंगों का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे मिल्की वाइट, बेज, पेल ब्लू और पिंक. ये शेड्स नाखूनों को न्यूड और ग्लोसी लुक देते हैं.
Image Credit: Pexels
नेल्स को आप स्क्वायर या ओवल शेप में रख सकते हैं. स्क्वायर नेल्स पॉपुलर मैनीक्योर के साथ अच्छे लगते हैं.
Image Credit: Pexels
सोप नेल्स मिनिमलिस्ट स्टाइल के लिए बेस्ट हैं. इससे हाइजीन भी बरकरार रहती है क्योंकि नाखून छोटे होते हैं.
Image Credit: Pexels
इस लुक को अपनाने के लिए हाथों को गर्म पानी में भिगो लें. फिर क्यूटिकल्स को हटा लें. नाखूनों को शेप दें. स्क्वायर या ओवल.
Image Credit: Pexels
अपनी पसंद के मिल्की शेड का चयन करें. उसे लगाएं. फिर ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगाएं. आखिर में क्यूटिकल ऑयल को नाखूनों पर लगाएं.
Image Credit: Pexels