15 Oct 2024
Author: Shivangi
कई बार लोग दही और योगर्ट को एक ही समझते हैं. वहीं, कई देशों में दही को ही योगर्ट कहा जाता है. लेकिन दही और योगर्ट दोनों अलग-अलग होते हैं.
Image Credit: Pexels
दही और योगर्ट दोनों ही दूध के बने होते हैं. लेकिन इसके तैयार होने के प्रोसेस में थोड़ा अंतर होता है.
Image Credit: Pexels
दही में स्ट्रेप्टोकोकस और लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया होता है. इसे बनाने के लिए हल्के गर्म दूध का इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: Pexels
योगर्ट में दही में पाए जाने वाले बैक्टीरिया ही पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें थर्मोफिलस और बल्गेरिकस नाम के बैक्टीरिया भी होते हैं.
Image Credit: Pexels
दही के स्वाद में थोड़ा सा खटास होता है. वहीं, योगर्ट दही की तुलना में थोड़ा मीठा होता है.
Image Credit: Pexels
योगर्ट प्रोटीन, कैल्शियम और प्रोबायोटिक्स का अच्छा सोर्स माना जाता है.
Image Credit: Pexels
दही और योगर्ट दोनों सेहत के लिए अच्छे होते हैं. लेकिन दही के मुकाबले योगर्ट में गुड बैक्टीरिया अधिक मात्रा में होता है.
Image Credit: Pexels
दही में आमतौर पर ज्यादा कोई फ्लेवर्स नहीं होते हैं. लेकिन योगर्ट में वनीला, कीवी और मैंगो जैसे कई फ्लेवर होते हैं.
Image Credit: Pexels