Anorexia Nervosa क्या है?

14 Mar 2025

Author: Ritika

केरल के कन्नूर की रहने वाली 18 साल की एम. श्रीनंदा की स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करने की वजह से मौत हो गई. बताया गया कि वो एनोरेक्सिया नर्वोसा से जूझ रही थी, जो एक मानसिक विकार है.

एनोरेक्सिया नर्वोसा

Image Credit: Pexels

डॉक्टर आरुषि दीवान बताती हैं कि एनोरेक्सिया नर्वोसा एक ईटिंग डिसऑर्डर है. इसमें व्यक्ति बहुत कम खाता है. कई बार वो पानी भी नहीं पीता है क्योंकि उसे वजन बढ़ने का डर रहता है.

ईटिंग डिसऑर्डर

Image Credit: Pexels

इस डिसऑर्डर को फेस कर रहे व्यक्ति को लगता है कि वो ओवरवेट है. उसे कम खाने की जरूरत है. अगर वो ज्यादा खा लेता है, तो जबरदस्ती उल्टी करने की कोशिश करता है. ताकि वजन न बढ़े.

वजन बढ़ने का डर

Image Credit: Pexels

कई बार कम वजन वाले लोग भी इस विकार का शिकार हो सकते हैं. ऐसे लोग जब खाना खाते हैं,  तो उनके शरीर को पर्याप्त पोषण नहीं मिलता है. वो कुपोषित हो जाते हैं. कई दूसरी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.

कुपोषित

Image Credit: Pexels

एनोरेक्सिया नर्वोसा होने का कोई सटीक कारण किसी को नहीं पता. लेकिन किसी व्यक्ति के वजन का मजाक उड़ाया जाए, तो उसे ये हो सकता है.

मानसिक विकार

Image Credit: Pexels

अगर कोई व्यक्ति खाना खाने से परहेज कर रहा है. बहुत कम खाना खा रहा है. भूख कंट्रोल करने की दवाएं ले रहा है. बहुत ज्यादा एक्सरसाइज कर रहा है, तो हो सकता है कि उसे एनोरेक्सिया नर्वोसा हो.

भूख कंट्रोल

Image Credit: Pexels

बहुत ज्यादा वजन घटना, शरीर में पानी की कमी, पेटदर्द, सिरदर्द, चक्कर आना, ब्लोटिंग, कब्ज, तनाव, हाथ या पैर में सूजन, स्किन ड्राई होना एनोरेक्सिया नर्वोसा के लक्षण हो सकते हैं.

लक्षण

Image Credit: Pexels

एनोरेक्सिया नर्वोसा से बचाव और इलाज मुमकिन है. बस जैसे ही इस डिसऑर्डर का पता लगे, तुरंत डॉक्टर से मिलें. इलाज के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी भी दी जा सकती है.

इलाज

Image Credit: Pexels