Date: June 16, 2023
By Manasi Samadhiya
गर्मियों में पिएं फ्लेवर वाला पानी
गर्मियों में हर कोई ढेर सारा पानी पीने की सलाह देता है. लेकिन फिर भी कई बार लोग पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपका पानी टेस्टी हो जाए? पानी को टेस्टी करने के तरीके आपको यहां मिलेगी.
खीरा और मिंट
आप अपने पानी के जग में खीरा और मिंट मिला सकते हैं. ये बहुत ही फ्रेश लगता है और पीने में भी काफी अच्छा लगता है.
नींबू
नींबू काफी फ्रेश फीलिंग देता है. आप पानी में थोड़े से पुदीना के साथ नींबू के कुछ स्लाइस भी डाल सकते हैं.
संतरा
पानी में संतरा या पाइनएप्पल के कुछ स्लाइस भी डाले जा सकते हैं. ये आपके पानी को एक अच्छा सा फ्रूटी फ्लेवर दे देगा.
फ्रोजन बेरी
गर्मियों में कई तरह की बेरीज मार्केट में मिलती हैं. कुछ बेरीज को फ्रीज कर इस आईसक्यूब को अपने पानी में मिला सकते हैं. पानी काफी टेस्टी हो जाएगा.
गुलाब की पत्तियां
ठंडे-ठंडे पानी में कुछ गुलाब की पत्तियां डालकर आप पी सकते हैं. इससे पानी काफी खूबसूरत लगेगा और अच्छी सी खुशबू भी आएगी.
अदरक और रोजमेरी
गले को ठीक रखने के लिए ये पानी बेहद असरदार है. रोजमेरी के साथ अदरक का फ्लेवर काफी टेस्टी लगता है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना