कड़ाके की ठंड में भी घर रहेगा गर्म

10 Nov 2024 

Author: Shivangi

सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए लोग ज्यादा वक्त घर पर ही बिताना चाहते हैं. लेकिन कई बार घर पर रहने के बाद भी ठंड लगती है.

ठंड

Image Credit: Pexels

ऐसे में घर को गर्म रखना बहुत जरूरी है. कई आसान तरीके हैं जिनसे घर को सर्दियों में गर्म रखा जा सकता है.

घर 

Image Credit: Pexels

ठंड में खिड़कियों में हल्के परदे की जगह मोटे परदे का इस्तेमाल करें. इसके अलावा डार्क रंग के परदे को ही खिड़की पर लगाएं.

पर्दे

Image Credit: Pexels

फर्श पर कालीन का इस्तेमाल करें. कालीन से फर्श ठंडा होने से बचा रहता है.

कालीन

Image Credit: Pexels

घर को गर्म रखने के लिए हीटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि हीटर के बिल्कुल पास न बैठें. इसके अलावा कपड़े को हीटर के पास न छोड़ें. इससे आग लग सकती है.

हीटर

Image Credit: Pexels

बिस्तर को ठंडा होने से बचाने के लिए तकिया का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा बेड पर वूलन बेड शीट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

तकिया

Image Credit: Pexels

जब भी धूप निकले, खिड़की और दरवाजे को खोल दें. सूर्य की रोशनी से घर को गर्म रखने में मदद मिलती है.

रोशनी

Image Credit: Pexels

घर की वेंटिलेशन को बबल रैप या किसी भी कार्डबोर्ड से कवर कर दें. ऐसा करने से वेंटिलेशन से ठंडी हवा आने से बची रहेगी.

वेंटिलेशन

Image Credit: Pexels