Date: July 14, 2023

By Jyoti Joshi 

ऐसे बिताएं एक रिलैक्स्ड वीकेंड

आराम करें

सबसे पहले तो जी भर के आराम करें. पांच दिन की मेहनत के बाद आराम जरूरी है. तो प्रोपर नींद लें.

Pic Courtesy: pexels

मूवी देखें 

कोई फिल्म देखें, अगर कोई नयी फिल्म न समझ आए तो आप कोई पुरानी फिल्म भी देख सकते हैं. जो आपकी फेवरेट हो.

Pic Courtesy: pexels

खाना पकाएं

अगर कुकिंग पसंद है तो वीकेंड पर अपना कंफर्ट फूड पका सकते हैं. इससे आपको काफी अच्छा फील होगा. वहीं घर का खाना हेल्दी भी होगा और किफायती भी.

Pic Courtesy: pexels

किताब पढ़ें

व्यस्त रुटीन में शायद आपको पढ़ने का समय न मिले. पर वीकेंड पर आपको थोड़ा समय पढ़ने के लिए जरूर निकालना चाहिए.

Pic Courtesy: pexels

जर्नलिंग

ये अपनी प्रोग्रेस ट्रैक करने के लिए भी एक काफी अच्छी प्रैक्टिस है. अपने बीते वीक के हाइलाइट्स लिखें और आने वाले वीक के टार्गेट भी. ये प्रैक्टिस आपके काफी काम आएगी.

Pic Courtesy: pexels

सेल्फ केयर

वो करें जो आपको पसंद हो. जिसमें आपको मजा आता हो. वीकेंड पर अपने दिमाग और शरीर की थकान दूर करें. साथ ही पेंडिंग काम निबटाएं और घर को साफ करें.

Pic Courtesy: pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146