बाजरे की रोटी के साथ ये सब्जी कभी नहीं खाएं  

16 Dec 2024

Author: Shivangi

बाजरे की रोटी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है. इसमें विटामिन बी3, विटामिन बी6, 3 फैटी एसिड और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.  

रोटी

Image Credit: Grok

बाजरे की रोटी में पाए जाने वाले पोषक तत्वों में से एक प्रोटीन भी है, जो इसमें भरपूर मात्रा में पाया जाता है.  

पोषक तत्वों 

Image Credit: Grok

बाजरे की रोटी को छोले के साथ खाने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि छोले में भी प्रोटीन की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जो हमारे पाचन को खराब कर सकता है और पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.  

छोले

Image Credit: Pexels

ऐसी कई सब्जियां हैं, जिन्हें बाजरे की रोटी के साथ खाना फायदेमंद होता है. उनमें से एक है सरसों का साग. ये हमारे पाचन को दुरुस्त रखता है. 

सरसों

Image Credit: Pexels

बाजरे की रोटी के साथ लौकी भी खाई जा सकती है. लौकी को पचाना काफी आसान होता है.  

लौकी  

Image Credit: Pexels

तोरी में पानी अधिक मात्रा में पाया जाता है, जिस कारण इसे पचाने में आसानी होती है. इसे बाजरे के साथ खाया जा सकता है.  

तोरी 

Image Credit: Pexels

तोरी

टिंडे की सब्जी काफी हल्की होती है. इसके सेवन से पेट ठंडा रहता है. वहीं, बाजरे की तासीर गर्म होती है. इसलिए बाजरे और टिंडे को साथ में खा सकते हैं.  

टिंडा  

Image Credit: Pexels

पालक में पानी काफी मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन को आसान रखता है. इसलिए बाजरे की रोटी के साथ पालक एक बढ़िया कॉम्बो माना जाता है. 

पालक  

Image Credit: Pexels