Date: July 11, 2023

By Pragya

क्या होती है वीगन डाइट? 

मोटापा 

आजकल हमारी लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि ज्यादातर लोग मोटापे का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में हम वजन कम करने के लिए कई उपाय अपनाते हैं. 

Pic Courtesy: Pexel

जरूरी बातें

वीगन डाइट सुनने में आसान लगती है. लेकिन इसे अपनाने से पहले ये जानना ज़रूरी है कि आपके शरीर को सूट करेगी या नहीं. इसके लिए अपने डॉक्टर से बात करें. 

Pic Courtesy: Pexel

पौधों से मिलने वाली चीजें 

डॉक्टर नेहा पठानिया बताती हैं वीगन ऐसी डाइट है, जिसमें केवल पौधों से मिलने वाली चीज़ें खाई जाती हैं. 

Pic Courtesy: Pexel

दूध और उससे बनीं चीज़ें भी नहीं 

वीगन डाइट में जानवर से मिलने वाला किसी भी तरह का खाना नहीं होता. जैसे चिकन या मछली. इसमें दूध और उससे बनी चीज़ें दही, पनीर, क्रीम भी नहीं खाई जातीं. 

Pic Courtesy: Pexel

वीगन डाइट पर इतनी बात क्यों?

कई बार जानवरों से मिलने वाले खाने में एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल होता है. कुछ लोग नॉन वेज नहीं खाना चाहते. ये वातावरण को बचाने में मदद भी करती है. 

Pic Courtesy: Pexel

पेड़-पौधों से मिलने वाला खाना 

इस डाइट में पेड़ और पौधों से मिलने वाली सभी चीज़ें खाई जा सकती हैं. अनाज जैसे गेहूं, चावल, ब्रेड, पास्ता खा सकते हैं. 

Pic Courtesy: Pexel

दालें-सब्जियां

सभी प्रकार की दालें खाई जा सकती हैं. सब्जियां, सलाद जैसी चीज़ें खाई जाती हैं. 

Pic Courtesy: Pexel

फायदे

इससे ज्यादा वजन नहीं बढ़ता. ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल कम रहता है. दिल की सेहत बढ़िया रहती है. 

Pic Courtesy: Pexel

नुकसान 

इस डाइट से माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की कमी हो सकती है. इसमें मिल्क प्रोडक्ट्स नहीं होते, इसलिए विटामिन बी12, प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन डी और आयरन की कमी भी हो सकती है.

Pic Courtesy: Pexel

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more