Date: June 20, 2023
By Pragya
स्मोकिंग जितना ही
खतरनाक वेपिंग!
स्मोकिंग की लत
सिगरेट, खैनी, तंबाकू जैसी चीजें हमारे लिए खतरनाक हैं. इनसे हमारे फेंफड़े खराब हो जाते हैं. हमें कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है.
Pic Courtesy: Pixabay
स्मोकिंग की जगह वेपिंग
स्मोकिंग की लत छोड़ने के लिए कई बार हमे वेपिंग का सहारा लेते हैं.
Pic Courtesy: Pixabay
क्या होता है वेप?
वेपिंग ठीक स्मोकिंग जैसा होता है. वेप एक ई-सिगरेट होती है. यानी इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट. इससे निकलने वाला धुआं आपको सिगरेट पीने का एहसास कराता है.
Pic Courtesy: Pixabay
वेपिंग के मिथ
लोग मानते हैं कि वेपिंग स्मोकिंग से कम नुकसान करती है. इससे हमारे फेफड़ों को नुकसान नहीं होता. इसकी आदत नहीं लगती.
Pic Courtesy: Pixabay
वेप में भी होता है निकोटिन
डॉ. अजमत करीम बताते हैं कि वेपिंग में सिगरेट की तरह ही निकोटिन होता है. इसकी मात्रा कम होती है इसलिए ऐसा कह सकते हैं कि ये सिगरेट से कम हानिकारक है.
Pic Courtesy: Pixabay
सिगरेट जैसी ही आदत
लेकिन इसकी आदत सिगरेट जैसी ही है. ऐसा हो ही नहीं सकता कि जिसमें निकोटिन हो, आपको उसकी आदत न लगे. एक आदत को छोड़ने के लिए दूसरी आदत न पकड़ें.
Pic Courtesy: Pixabay
बीड़ी-सिगरेट जितना नुकसान
जितना नुकसान सिगरेट से होता है. उतना नुकसान वेपिंग से भी होता है. इससे वही बीमारियां हो सकती हैं जो स्मोकिंग से होती हैं. ये दोनों एक जैसे हैं.
Pic Courtesy: Pixabay
भारत में प्रतिबंधित है वेप
विदेशों में जहां इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की शुरुआत हुई थी, लोग इससे परेशान हो गए हैं. ऐसे में ये भारत में पहले से ही प्रतिबंधित है.
Pic Courtesy: Pixabay
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना