Date: July 27, 2023
By Manasi Samadhiya
जींस के साथ रॉक करें ये टॉप्स
जींस या स्कर्ट के साथ टॉप एक ऐसी आउटफिट है जो कंफर्टेबल भी है और फैशनेबल भी. महिलाओं के लिए बहुत सारे अलग-अलग स्टाइल के टॉप्स मिलते हैं.
रफल्ड टॉप
रफल्ड टॉप में फ्रिल्स होती हैं. ये काफी स्टाइलिश लगते हैं. ये फॉर्मल और कैजुअल दोनों अवसरों पर पहने जा सकते हैं.
पेप्लम टॉप्स
पेप्लम टॉप में पेट के पास फ्लेयर्स होती हैं. ये स्टाइलिश भी लगते हैं और इसमें पेट का फैट भी छुप जाता है.
ऑफ-शोल्डर टॉप्स
ये टॉप काफी ग्लैमरस लगते हैं. खासकर गर्मियों के लिए ये काफी अच्छी च्वाइस है.
क्रॉप टॉप्स
अगर आप अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो क्रॉप टॉप काफी अच्छी च्वाइस है. इसे स्कर्ट हाई वेस्ट जींस के साथ पेयर किया जा सकता है.
काफ्तान टॉप
काफ्तान काफी कूल और फैशनेबल लगते हैं. ये हर बॉडी शेप पर काफी अच्छे लगते हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना