Date: June 27, 2023

By Pragya

टॉक्सिक रिश्तों से बाहर आना कितना मुश्किल?

श्रद्धा वाल्कर मर्डर

कई लोग अपने रिश्तों में शोषित होते हैं. फिर भी उससे बाहर नहीं निकल पाते. श्रद्धा वाल्कर मर्डर के बाद कई लोगों ने पूछा कि उसने आफताब को छोड़ा क्यों नहीं?

Pic Courtesy: India Today 

मुश्किल है बाहर आना? 

क्या सच में ऐसे टॉक्सिक रिश्तों से बाहर आना इतना मुश्किल होता है? इसके पीछे की वजह ट्रॉमा बॉन्डिंग है. 

Pic Courtesy: Pexel

क्या होती है ट्रॉमा बॉन्डिंग? 

डॉक्टर ज्योति कपूर बताती हैं कि ट्रॉमा बॉन्डिंग डिसफंक्शनल कनेक्शन है. इसमें शोषित होने वाला शोषण करने वाले पार्टनर पर निर्भर होता है.  

Pic Courtesy: Pexel

नर्वस सिस्टम में बदलाव 

इस तरह के रिश्ते में हमारे नर्वस सिस्टम में बदलाव आते हैं. हॉर्मोनल बदलाव भी होते हैं, ऐसे में दिमाग उस स्थिति में अडजस्ट करने की कोशिश करता है. 

Pic Courtesy: Pexel

खुद को दोष देना

शोषण भावनात्मक, शारीरिक, सेक्शुअल या तीनों तरह का हो सकता है. शोषित व्यक्ति खुद को दोष देता है. वो अपने पार्टनर की एक पॉजिटिव छवि बनाने लगता है. 

Pic Courtesy: Pexel

एक तरह की साइकल

शोषित पार्टनर सोचता है कि पार्टनर उसका अच्छा चाहता है. उसे परेशानी से बाहर निकालता है. दोनों पार्टनर एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं. ये एक साइकल जैसा होता है. 

Pic Courtesy: Pexel

पार्टनर के बदलने की उम्मीद 

शोषित पार्टनर को लगता है कि उसका पार्टनर बदल जाएगा. उसे नुकसान पहुंचाना बंद कर देगा. 

Pic Courtesy: Pexel

प्रोफेशनल मदद लें 

ट्रॉमा बॉन्डिंग को पहचानना जरूरी है. अपने दोस्तों, परिवार, जिन लोगों पर विश्वास है उन्हें अपनी दिक्कत बताएं. प्रोफेशनल मदद भी लें. 

Pic Courtesy: Pexel

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146