असली और नकली चायपत्ती का फ़र्क़ 

19 Nov 2024

Author: Shivangi 

मिलावटी दूध के बारे में तो हम सब ने खूब सुना है, लेकिन आजकल मार्केट में मिलावट वाली चायपत्ती भी आने लगी है.  

मिलावट 

Image Credit:  Pexels

जिसकी पहचान अगर नहीं की गई, तो सेहत को काफी नुकसान हो सकता है.  

नुकसान 

Image Credit:  Pexels

असली चाय की पत्ती में खुशबू होती है, वहीं मिलावट वाली पत्ती में कोई खास खुशबू नहीं होती है.  

खुशबू

Image Credit:  Pexels

चाय की पत्ती को टिश्यू पेपर पर रखकर उस पर थोड़ा पानी छिड़कें. अगर टिश्यू पेपर पर रंग नहीं लगे, तो पत्ती असली है.  

टिश्यू पेपर

Image Credit:  Pexels

असली चाय की पत्ती थोड़े से इस्तेमाल में ही अच्छा स्वाद देती है, जबकि मिलावट वाली पत्ती को ज्यादा इस्तेमाल करना पड़ता है.  

स्वाद 

Image Credit:  Pexels

असली चाय की पत्ती का रंग लाल, काला और हरा होता है.  

रंग

Image Credit:  Pexels

नकली चाय की पत्ती का रंग हल्का भूरा होता है.  

हल्का भूरा

Image Credit:  Pexels

मिलावटी चाय की पत्ती की पहचान पत्ती को पानी में मिलाकर भी की जा सकती है. अगर रंग निकलने लगे, तो इसका मतलब पत्ती में मिलावट है.  

पानी

Image Credit:  Pexels