हीटर इस्तेमाल करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

14 Dec 2024

Author: Shivangi

दिसंबर और जनवरी के महीने में ठंड सबसे ज्यादा होती है. जिससे बचने के लिए लोग रूम हीटर का भी खूब इस्तेमाल करते हैं.

रूम हीटर

Image Credit: Pexels

जो ठंड से तो राहत दिला देता है, लेकिन हीटर के इस्तेमाल के वक्त सावधानी बरतने की भी जरूरत है.

सावधानी 

Image Credit: Pexels

रूम हीटर के इस्तेमाल से पहले उसे क्लीन जरूर करें.

क्लीन 

Image Credit: Pexels

कई बार लोग रूम हीटर को लंबे समय तक चलाते रहते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. रूम हीटर को थोड़ा रुक-रुक कर चलाना चाहिए.

लंबे समय 

Image Credit: Pexels

ठंड से बचने के लिए लोग हीटर को चलाकर सो जाते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. यह खतरनाक हो सकता है.

सोना 

Image Credit: Pexels

हीटर चलते वक्त कभी भी कमरे की सारी खिड़कियों को बंद नहीं करें. कम से कम एक खिड़की को खुला रखें.

खिड़कियों

Image Credit: Pexels

हीटर के पास कोई भी ऐसी चीज न रखें, जिससे आग लग सकती है. जैसे कागज, लकड़ी इत्यादि. 

आग 

Image Credit: Pexels

जिन लोगों को अस्थमा या सांस से जुड़ी समस्या है, वे हीटर के अधिक इस्तेमाल से बचें.

अस्थमा

Image Credit: Pexels