05 Mar 2025
Author: Ritika
बाल धोने के 2 दिन बाद ही ऑयली हो जाते हैं? तो कुछ टिप्स जानते हैं जिससे लंबे समय तक आपकी स्कैल्प फ्रेश और ऑयली फ्री रह सकती है.
Image Credit: Pexels
सल्फेट फ्री और माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें. ये स्कैल्प को ड्राई बनाए बिना एक्स्ट्रा ऑयल को निकाल देता है.
Image Credit: Pexels
गर्म पानी तेल प्रोड्यूस करने का रोल निभाता है इसलिए ठंडे पानी से बाल धोएं. ये स्कैल्प को बैलेंस और रिफ्रेश रखता है.
Image Credit: Pexels
अगर आप बार-बार बालों को कंघी करती है, तो थम जाइए. ज्यादा ब्रश करने से स्कैल्प ज्यादा ऑयली बनता है.
Image Credit: Pexels
क्रीम से भरे कंडीशनर और सीरम को रूट्स में अप्लाई करने से बचें क्योंकि ये भी बालों में ऑयल बनाने का काम करता है.
Image Credit: Pexels
ड्राई शैम्पू एक्स्ट्रा तेल को सोख लेता है और बालों को वॉल्यूम देता है. इससे बालों को फ्रेश लुक मिलता है.
Image Credit: Pexels
गंदा तकिया बालों में उल्टा ऑयल ट्रांसफर करता है. हफ्ते में दो बार तकिये को साफ करें.
Image Credit: Pexels