Date: 13-06-2023
By Manasi Samadhiya
तेज गर्मी में खुद को डिहाइड्रेशन से बचाएं
मौसम के मूड स्विंग्स खत्म हो गए हैं और जोर की गर्मी पड़ना शुरू हो गई है. मध्य भारत के कई शहरों में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है.
इतनी तेज गर्मी में लोगों का शरीर जवाब दे रहा है. ऐसे में जरूरी है कि शरीर को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरुरी है. इसलिए गर्मियों में कुछ चीजों का खास ख्याल रखें.
खूब सारा पानी
पानी आपका सबसे बड़ा हथियार है. पानी की एक बॉटल हमेशा अपने पास रखें. दिन में कम से कम 2-3 लीटर पानी पिएं.
फल खाएं
गर्मियों में कई सारे फल आते हैं. सीजन के ये फल जरूर खाएं. ये आपको एक्टिव और हाइड्रेटेड रहने में मदद करेंगे.
हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स पिएं
दही, छाछ, नींबू पानी, जीरे का पानी, गन्ने का जूस जैसी चीजें गर्मी में आपको कूल रखने में मदद करती हैं और आपके इलेक्ट्रोलाइट लेवल को ठीक रखती हैं.
नारियल पानी
नारियल पानी में ढेर सारे न्यूट्रिएंट्स और मिनरल्स होते हैं. ये सबसे अच्छी नैचुरल एनर्जी ड्रिंक है
शराब न पिएं
शराब आपके शरीर को डिहाइड्रेट करती है. इसलिए गर्मी में शराब को पूरी तरह अवॉइड करें.
कैफीनेटेड ड्रिंक्स न पिएं
कॉफी या बहुत शक्कर वाली ड्रिंक्स पीने से शरीर में ब्लोटिंग और डिहाइड्रेशन होता है इससे बचें
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना