सर्दियों में ये 3 ड्रिंक्स जरूर पिएं

31 Dec 2024

Author: Shivangi

चाय और कॉफी. सर्दियों में इनके बिना गुज़ारा नहीं है. रजाई छोड़कर उठा नहीं जा रहा. तो लोग सुस्ती दूर करने के लिए चाय, कॉफी पी लेते हैं. 

चाय और कॉफी

Image Credit: Pexels

तीन ऐसे खास ड्रिंक्स है, जिन्हें सर्दी के मौसम में पीना फ़ायदेमंद है. 

ड्रिंक्स 

Image Credit: Pexels

तुलसी की चाय ज़रूर पीनी चाहिए. तुलसी में बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. जो बीमारियों और इंफेक्शंस से लड़ने की हमारी शक्ति को बढ़ा देते हैं. 

तुलसी 

Image Credit: Pexels

सर्दियों में लोग खूब बीमार पड़ते हैं. सर्दी-जुकाम-बुखार लगा ही रहता है. ऐसे में इम्यून सिस्टम मज़बूत होना ज़रूरी है.

इम्यून सिस्टम 

Image Credit: Pexels

तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं. यानी इसकी चाय पीने से बुरे बैक्टीरिया नहीं बढ़ते. इससे कई तरह के इंफेक्शंस का रिस्क कम होता है. 

एंटीबैक्टीरियल

Image Credit: Pexels

चुकंदर-आंवले का पावरपैक्ड जूस भी पी सकते हैं. चुकंदर और आंवले में विटामिंस, ज़रूरी मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. जो शरीर के लिए ज़रूरी हैं. इनमें विटामिन सी होता है.

चुकंदर-आंवले 

Image Credit: Pexels

आंवला-चुकंदर के साथ, आप इस ड्रिंक में पुदीना और अदरक भी डाल सकते हैं. पुदीना हमारा मेटाबॉलिज़्म बूस्ट करता है और ब्लोटिंग से निजात दिलाता है. 

मेटाबॉलिज़्म

Image Credit: Pexels

आप संतरे का जूस भी पी सकते हैं. सर्दियों में इसे पीना बड़े काम का है. इसमें विटामिन सी होता है. और, जैसा हमने अभी बताया, विटामिन सी इम्यूनिटी बूस्ट करता है. इससे सर्दी-खांसी-जुकाम से बचाव होता है.

संतरा 

Image Credit: Pexels