'सोशल मीडिया एंग्जायटी': बीमारी जिसका शिकार सब हो रहे 

10 Apr 2025

Author: Ritika

सोशल मीडिया की मदद से हम पूरी दुनिया से जुड़े हुए हैं. यानी हम अकेले होकर भी अकेले नहीं है. लेकिन इस दुनिया में एक ऐसा खालीपन होता है, जो कई बार लोगों को तोड़ देता है.

सोशल मीडिया

Image Credit: Pexels

सोशल मीडिया की वजह से लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है. इसे 'सोशल मीडिया एंग्जायटी' का नाम दिया गया है.

चिंता

Image Credit: Pexels

फियर ऑफ मिसिंग आउट (FOMO) यानी ऐसा डर जो आपको एहसास कराता है कि आप सभी से पीछे छूट रहे हैं. मतलब कि जो ऑनलाइन हो रहा है, उसे आप नहीं कर रहे.

FOMO

Image Credit: Pexels

सोशल मीडिया पर काफी कॉमन है दूसरों से खुद की तुलना करना. यानी हमारी लाइफ में सब सही होगा. फिर हम देखते हैं कि सामने वाला कितना सुंदर है और हम सोचते हैं हम ऐसे क्यों नहीं.

तुलना

Image Credit: Pexels

किसी ने कुछ पोस्ट किया. फलां-फलां को पसंद नहीं आया और उसने अपना गुस्सा जाहिर करना, ट्रोल करना शुरू कर दिया. ऐसे में जो शख्स ट्रोल हुआ है, उसमें चिंता और तनाव बढ़ सकता है.

ट्रोलिंग

Image Credit: Pexels

हमने कोई रील पोस्ट की. सोचा की 10 हजार व्यूज आ जाएंगे और 500 तक लाइक्स. लेकिन रील 600 व्यूज पर रूक गई. ऐसे में इन लाइक्स और व्यूज से भी कई लोग तनाव और चिंता बढ़ जाती है.

लाइक्स

Image Credit: Pexels

सोशल मीडिया की दुनिया पर इतना समय कई बार लोग बिता लेते हैं कि असल दुनिया के सामाजिक संपर्क कम हो जाते हैं और इससे एक व्यक्ति कई बार अकेला महसूस करता है.

रियल वर्ल्ड

Image Credit: Pexels

सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करने से लेकर अपने दोस्तों या डेली लाइफ की अपडेट कई लोग देते हैं. लेकिन कई बार कोई शख्स इनका गलत फायदा उठा लेता है, जो तनाव बढ़ा सकता है.

पर्सनल इंफॉर्मेशन

Image Credit: Pexels