चेहरे की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है जिसे
धूल-धूप डल कर देते हैं. चेहरे की केयर के लिए कुछ बेसिक स्टेप्स हैं जिन्हें आप मिस नहीं करें.
दिनभर की डस्ट और मेकअप के बाद चेहरे का हाल बुरा हो जाता है. ऐसे में बिना आलस किए रात को सोने के पहले फेस वॉश जरूर करें.
image: pexelsरात भर चेहरा ड्राय रहेगा तो सुबह भी ग्लो नहीं दिखेगा. इसलिए सोने के पहले चेहरे को मॉइस्चराइज करें.
image: pexelsहफ्ते में एक बार एक चम्मच बेसन, हल्दी और दूध को मिक्स कर पैक बनाएं और सोने के पहले चेहरे पर लगाएं.
image: pexels15 मिनट बाद ये पैक धो लें और चेहरे को अच्छे से मॉइस्चराइज करें. कई लोगों की स्किन पर ये पैक सूट नहीं होता तो आप डर्मेटोलॉजिस्ट से अपने लिए योग्य पैक पूछ सकते हैं.
image: pexelsचेहरे को हो रहे नुकसान का सबसे पहला असर आंखों के नीचे दिखता है. तो आंखों के नीचे
आई-क्रीम लगाएं.
जब भी आंखें बहुत थकी हुई लगें तो उनपर कुछ देर के लिए ठंडे खीरे के स्लाइस रख लीजिए. इससे आंखें फ्रेश फील करेंगी.
image: pexelsहोंठ ड्राय या चैपी हों तो बड़ा अजीब लगता है. इसलिए सोने के पहले अपने होंठों को भी पोषण दें. हफ्ते में एक बार होंठ स्क्रब करें और रोज सोने से पहले वैसलीन से होंठों की मालिश करें.
video: pexelsताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना