गर्मियों में आपकी त्वचा रहेगी ठंडी 

16 April 2025

Author: Shivangi

गर्मियों में अपनी त्वचा का भी खास ख्याल रखना पड़ता है. नहीं तो गर्मी के कारण त्वचा को भी काफी नुकसान होता है.

ख्याल

Image Credit: Pexels

अपने शरीर और त्वचा को ठंडा रखने के लिए खूब मात्रा में पानी पिएं. वैसे सब्जियां और फल का सेवन करें, जिनमें पानी की मात्रा अधिक पाई जाती है.

हाइड्रेटेड  

Image Credit: Pexels

अपनी त्वचा को ठंडे पानी से जरूर धोएं. कोशिश करें कि दिनभर में कम से कम 3 बार ऐसा जरूर करें

त्वचा

Image Credit: Pexels

एक सूती कपड़े में बर्फ के टुकड़े को डालकर त्वचा पर जरूर रगड़ें. ये त्वचा को ठंडा रखता है.

बर्फ  

Image Credit: Pexels

गुलाब जल को इस मौसम में फ्रिज में ही रखें. और उसे अपनी त्वचा पर स्प्रे जरूर करें.

गुलाब जल  

Image Credit: Pexels

अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल, खीरे का मास्क या फिर पुदीने का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये त्वचा को ठंडा करते हैं.

एलोवेरा जेल

Image Credit: Pexels

अपनी त्वचा पर चंदन का लेप भी लगा सकते हैं. चंदन न सिर्फ त्वचा को ठंडा करता है. बल्कि त्वचा से जुड़ी और समस्याओं को भी कम करने में मदद करता है.

 चंदन  

Image Credit: Pexels

इसके अलावा धूप से बचाव करें. जिसके लिए बाहर निकलने से पहले टोपी, चश्मा या फिर स्कार्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बचाव  

Image Credit: Pexels