Date:15-05-2023
By Manasi Samadhiya
हल्दी लगाकर स्किन को रखें हेल्दी
हेल्थ के लिए बेस्ट
हल्दी आपकी हेल्थ के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. स्किन केयर के लिए भी हल्दी बहुत अच्छी होती है.
कई सारे गुण
हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिससे आपके चेहरे की सूजन और पफीनेस कम होती है.
मुहासों से बचाए
हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं. ये आपको मुहासों और स्किन एलर्जी से राहत देते हैं.
रात को सोने के पहले चेहरे पर हल्दी लगाने से झाईयां, झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होती हैं.
चेहरे को रखे यंग
निखार देती है हल्दी
भारत में शादी के पहले हल्दी की रस्म होती है. इसका कारण ये है कि हल्दी आपकी स्किन को निखार देती है.
लगाने का तरीका
एक चम्मच हल्दी में कच्चा दूध और थोड़ा सा शहद मिलाकर पेस्ट बना लें. इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं
हल्के हाथ से करें स्क्रब
सूखने के बाद इस पैक को हल्के हाथ से स्क्रब करते हुए हटाएं इसके बाद गीली टॉवल से चेहरा पोंछ लें.
सेंसिटिव स्किन वाले रहें सावधान
अगर आपकी स्किन काफी सेंसिटिव है तो अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट करने के बाद ही हल्दी यूज करें. या फिर पैच टेस्ट कर लें.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना