AC में ज्यादा रहेंगे तो होंगे बीमार

14 April 2025 

Author: Shivangi 

जैसे जैसे अप्रैल का महीना आगे बढ़ रहा है गर्मी भी वैसे ही आगे बढ़ती जा रही है. जिसके चलते लोग AC भी खूब चला रहे हैं. लेकिन क्या आपको AC में ज्यादा देर तक रहने के नुकसान पता हैं.

गर्मी

Image Credit: Pexels

AC कमरे की नमी को कम कर देता है. ड्राई एयर से स्किन और शरीर की नमी भी कम हो जाती है. जो इससे डिहाइड्रेशन सिरदर्द और थकान का कारण बन सकता है.

नमी

Image Credit: Pexels

AC के अधिक चलने से आंखों की नमी भी कम हो सकती है. AC की हवा खुजली, लालिमा और जलन का कारण भी बन सकती है. इसके अलावा यह इम्यून सिस्टम को भी कमजोर करता है.

आंखें

Image Credit: Pexels

AC के नुकसान से बचने के लिए इसका तापमान 24 से 25 डिग्री तक ही रखें.

तापमान

Image Credit: Pexels

गर्मियों में कम से कम 7 से 8 गिलास पानी पिएं. इससे शरीर की नमी बनी रहती है.

पानी

Image Credit: Pexels

स्किन पर ड्राईनेस या लालिमा न हो इसके लिए अपनी त्वचा पर लोशन जरूर लगाएं.

ड्राई

Image Credit: Pexels

लंबे समय तक AC में न बैठें. कमरे से उठकर घूमते रहें. इसके अलावा AC को हर कुछ घंटे पर बंद कर दें.

 कुछ घंटे

Image Credit: Pexels

अगर किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या महसूस हो तो डॉक्टर से तुरंत मिलें.

डॉक्टर

Image Credit: Pexels