Date: July 26, 2023

By Manasi Samadhiya

जरूर खाएं ये इटालियन डिशेज

इटालियन फूड सबसे फेमस इंटरनेशनल क्विजीन्स में से एक है. अगर आप भी इटालियन क्विजीन ट्राय करना चाहते हैं, तो शुरुआत इन डिशेज के साथ कर सकते हैं.

ब्रुशेटा

ये एक स्टार्टर डिश है. इसमें कंट्री ब्रेड के बाइट साइज स्लाइस पर गार्लिक, चीज़ और सब्जियों की टेस्टी टॉपिंग्स होती है.

लाज़ानिया

इस डिश में पास्ता शीट्स, चीज़, सब्जियों और पास्ता सॉस की लेयर होती है. चिकन लजानिया भी काफी टेस्टी लगता है.

मशरूम रिजोटो

ये सबसे लोकप्रिय इटालियन डिशेज में से एक है. इसमें चावल के साथ चीज़ और मशरूम होता है. ये सुनने में अजीब लग सकता है पर खाने में काफी टेस्टी लगता है.

पिज़्जा

पिज़्जा की इतनी वैरायटी हैं कि आप गिन नहीं सकते. इसे अलग-अलग ब्रेड, टॉपिंग्स और चीज के कॉम्बिनेशन के साथ बनाया जा सकता है.

फोकाशिया 

इटली अपनी ब्रेड के लिए जाना जाता है, इसमें फोकाशिया ब्रेड काफी फेमस है. ये ब्रेड प्याज, टमाटर, ऑलिव ऑयल और पेस्टो के साथ काफी टेस्टी लगती है. 

पास्ता 

स्पेगेटी से लेकर पेन्ने तक पास्ता की भी कई सारी वैरायटी हैं. आपको व्हाइट सॉस चीज़ी पास्ता जरूर ट्राय करना चाहिए.

तिरमिसु

ये एक तरह का इटालियन केक है जिसमें कॉफी का भी इस्तेमाल होता है. इसमें क्रीमी लेयर्स होती हैं. ये काफी टेस्टी लगता है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146