28 Nov 2024
Author: Shivangi
मेकअप को हटाने के लिए फेशियल वाइप्स का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा लोग ट्रैवल करते वक्त भी फेशियल वाइप्स को यूज करते हैं. लेकिन त्वचा पर इसका इस्तेमाल करना सही है?
Image Credit: Pexels
जरूरत से ज्यादा फेशियल वाइप्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए. इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है.
Image Credit: Pexels
हद से ज्यादा फेशियल वाइप्स का इस्तेमाल करने से त्वचा टैन हो सकती है.
Image Credit: Pexels
फेशियल वाइप्स में कुछ ऐसे केमिकल पाए जाते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे त्वचा पर मुंहासे हो सकते हैं.
Image Credit: Pexels
कई बार जरूरत से ज्यादा फेशियल वाइप्स के इस्तेमाल से स्किन ड्राई भी हो सकती है.
Image Credit: Pexels
मार्केट में फेशियल वाइप्स का चुनाव करते वक्त वही वाइप्स चुनें जो त्वचा के लिए सूट करे.
Image Credit: Pexels
फेशियल वाइप्स खरीदते वक्त पैकेजिंग पर लिखी सूची को जरूर पढ़ें. त्वचा पर वैसे वाइप्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें एलोवेरा, विटामिन सी या हाइलूरोनिक एसिड के गुण पाए जाते हों.
Image Credit: Pexels
अपनी त्वचा पर वैसे वाइप्स के इस्तेमाल से बचें जिसमें अल्कोहल हो. इसके अलावा वैसी वाइप्स का इस्तेमाल नहीं करें जिसमें अधिक परफ्यूम मिलाया गया हो.
Image Credit: Pexels