कब, कैसे और कहां खाना चाहिए 

12 Nov 2024

Author: Poline Barnard

भारतीय डायेटेटिक्स एसोसिएशन के अनुसार, भारतीयों को एक दिन में 4-5 बार खाना चाहिए.

Healty Eating Times

Image Credit: Pexels

नाश्ता दिन का पहला भोजन होता है. जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है. इसमें फल, सब्जियां, दुध, दही आदि शामिल कर सकते है.

नाश्ता

Image Credit: Pexels

दोपहर के भोजन में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, वसा का होना जरूरी है. इसमें चावल, रोटी, सब्जियां, दाल आदि शामिल हो सकते हैं.

लंच 

Image Credit: Pexels

शाम का नाश्ता शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है. और रात के भोजन से पहले की भूख को कम करता है. इसमें फल, नट्स, बिस्किट्स, नमकीन शामिल कर सकते हैं.

शाम 

Image Credit: Pexels

रात का भोजन हल्का और संतुलित होना चाहिए. जिसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, शामिल हो. इसमें सब्जियां, दाल, रोटी, चावल आदि शामिल हो सकते हैं.

डिनर 

Image Credit: Pexels

बीमारी फैलाने वाले कारकों से बचने के लिए विटामिन सी, ई और बेटा-कारोटीन की हमें जरूरत होती है. और इसी कारण इन्हें अपने भोजन में शामिल करना जरूरी है.

विटामिन 

Image Credit: Pexels

खाने के 1-2 घंटे बाद एक्सरसाइज करें. जैसे कि वॉकिंग, जॉगिंग, योग. एक्सरसाइज के बाद आराम करें और हाइड्रेट करें.

व्यायाम 

Image Credit: Pexels

पुरुषों को एक दिन में 3.7 लीटर फ्लूड्स प्रति दिन लेना चाहिए. वहीं, महिलाओं को 2.7 लीटर फ्लूड प्रति दिन की जरूरत होती है.

पानी 

Image Credit: Pexels