कितने घंटे बाद डिनर करें?

31 Jan 2025

Author: Shivangi

आपके लंच और डिनर के बीच कितना गैप होना चाहिए और क्यों? 

गैप 

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक हमारे लंच और डिनर में 4 से 6 घंटे का गैप होना चाहिए. हालांकि ये आपके रुटीन और भूख के पैटर्न पर भी निर्भर करता है.

4 से 6 घंटे 

Image Credit: Pexels

अगर दोपहर के खाने और रात के खाने में 4 से 6 घंटे का गैप हो, तो हाज़मा दुरुस्त रहता है. खाने को ठीक से पचने का मौका मिल जाता है.

दोपहर

Image Credit: Pexels

अगर आप सुबह 7 बजे उठते हैं. तो आपका नाश्ता 8 से 9 बजे के बीच हो जाना चाहिए. इसके बाद लंच 1 या 2 बजे और डिनर 7 या 8 बजे के करीब कर लेना चाहिए. डिनर सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले होना चाहिए.

नाश्ता 

Image Credit: Pexels

अगर किसी वजह से आपके लंच और डिनर में 6 घंटे से ज़्यादा का गैप हो रहा है. तब आपको अपने ब्लड शुगर लेवल को नॉर्मल रखने और एनर्जी बनाए रखने के लिए शाम को हल्का नाश्ता कर लेना चाहिए. 

एनर्जी 

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक लंच और डिनर के बीच सही गैप होना बहुत ज़रूरी है. इससे खाने को पचने और पोषक तत्वों को शरीर में एब्ज़ॉर्व होने का पर्याप्त समय मिल जाता है. 

पोषक तत्वों 

Image Credit: Pexels

खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल भी तेज़ी से बढ़ता है. इसके बाद जैसे-जैसे एनर्जी की खपत होती है. ब्लड शुगर लेवल नॉर्मल होने लगता है. लेकिन, अगर खाने के बीच गैप कम होगा. तो ब्लड शुगर लगातार हाई रहेगा. 

ब्लड शुगर 

Image Credit: Pexels

खाना हमेशा तय समय पर ही खाएं. दो मील्स के बीच पर्याप्त गैप रखें. लेकिन, अगर आपको कोई मेडिकल कंडीशन है. तो अपने डॉक्टर या डाइटिशियन की सलाह पर ही खाने का टाइम तय करना चाहिए.

सलाह

Image Credit: Pexels