Date: 31-05-2023
By Manasi Samadhiya
स्किनकेयर के लिए यूज करें चावल का पानी
चावल का पानी न सिर्फ बालों के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.
ये चेहरे के लिए क्लेंजर और टोनर दोनों का काम करता है. चावल का पानी स्किनकेयर के लिए परफेक्ट होम रेमेडी है.
आप इसे रुई से सीधा चेहरे पर लगा सकते हैं, फेसपैक में मिला सकते हैं या फिर चावल के पानी के आईस क्यूब जमाकर इसे चेहरे पर लगा सकते हैं.
चावल के पानी में अमीनो एसिड्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और कई जरूरी मिनिरल्स होते हैं, जो एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करते हैं.
बेसन में चावल का पानी मिलाकर इसे फेस पैक की तरह लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे हल्के होते हैं और स्किन क्लियर दिखती है.
अगर ऑयली स्किन से परेशान हैं तो भी चावल का पानी आपकी समस्या दूर कर सकता है.
गर्मियों के मौसम में सनबर्न और टैनिंग की समस्या आम है. चावल के पानी से टैनिंग भी कम हो सकती है.
स्किन पर रैश या जलन हो तो इसपर भी आप चावल का पानी लगा सकते हैं. ये स्किन को ठंडक और ग्लो देता है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना