बाजार में मिल रहा है नकली ORS, ऐसे पहचाने

25 April 2025

Author: Shivangi

गर्मी में डिहाइड्रेशन की समस्या होना काफी आम है. यह डायरिया उल्टी और थकावट का कारण बन जाता है.

डिहाइड्रेशन

Image Credit: Pexels

जिससे निपटने के लिए ORS पीने की सलाह दी जाती है. लेकिन अब बाजार में इसका भी डुप्लिकेट आने लगा है. यह सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है.

डुप्लिकेट

Image Credit: Pexels

ORS रिहाइड्रेशन में मदद करता है. इसे बनाने के लिए चीनी और नमक का घोल साफ पानी में मिलाया जाता है. यह शरीर के सोडियम और पोटैशियम की कमी को पूरी करता है.

ORS

Image Credit: Pexels

नकली ORS दिखने में असली ORS जैसा ही होता है. यह डिहाइड्रेशन और डायरिया में नुकसान कर सकता है. जिससे इम्युनिटी कमजोर हो सकती है.

नकली ORS

Image Credit: Pexels

असली ORS के पैकेट पर WHO का फॉर्मूला लिखा होता है. इसके अलावा पैकेट पर FSSAI का लोगो बना होता है.

फॉर्मूला

Image Credit: Pexels

कई जगहों पर ORS को एनर्जी ड्रिंक या फूड प्रोडक्ट के तौर पर बेचा जाता है. ORS के पैकेट के ऊपर सोडियम और शक्कर की मात्रा जरूर देखें.

एनर्जी ड्रिंक

Image Credit: Pexels

ORS खरीदने से पहले ब्रांड का नाम देखें. और पैकेट पर एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें.

ब्रांड

Image Credit: Pexels

अगर चाहें तो ORS का घोल घर पर भी बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए 1 लीटर पानी में 30 ग्राम चीनी और 1/2 चम्मच नमक मिलाकर घोल बना लें.

ORS घोल

Image Credit: Pexels