सेहत के लिए खतरनाक है मिलावटी शहद

 7 April 2023

Author: Shivangi

शहद से सेहत को काफी लाभ मिलते हैं. लेकिन अगर शहद में मिलावट हो तो इससे सेहत को नुकसान भी हो सकता है.

शहद

Image Credit: Pexels

मिलावट वाली शहद के सेवन से पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है. ब्लड शुगर का लेवल भी बढ़ सकता है. इसके अलावा मोटापा और एलर्जी भी हो सकती है.

पाचन

Image Credit: Pexels

नकली शहद से दांत भी सड़ सकते हैं. इसके अलावा दिल से जुड़ी खतरनाक बीमारी भी हो सकती है.

दांत

Image Credit: Pexels

मिलावट वाली शहद को पहचानने के लिए पानी की मदद ले सकते हैं. जिसे करने के लिए पहले एक शीशे के ग्लास में पानी ले लें. फिर पानी में शहद की कुछ बूंदों को डालकर देखें.

पानी

Image Credit: Pexels

अगर शहद की बूंदें पानी में घुल जाती हैं, तो वह नकली हो सकती हैं. लेकिन अगर शहद पानी के नीचे जाकर बैठ जाता है, तो वह असली शहद है.

असली शहद

Image Credit: Pexels

इसके अलावा असली शहद की पहचान के लिए फायर टेस्ट भी ले सकते हैं. जिसके लिए रुई की बत्ती को शहद में भीगा लें. इसके बाद इसमें आग लगाकर देखें. अगर शहद जल जाता है, तो वह असली है.

फायर टेस्ट

Image Credit: Pexels

नकली शहद को पहचानने का एक तरीका विनेगर टेस्ट भी है. पहले शहद और विनेगर का घोल बना लें. फिर उसमें सिरके की कुछ बूंदें मिलाएं. अगर यह सब मिलकर झाग बन जाता है, तो शहद में मिलावट हो सकती है.

विनेगर टेस्ट

Image Credit: Pexels

शहद और पानी को मिला लें. फिर उसमें आयोडीन की कुछ बूंदें मिक्स कर के देखें. अगर यह सब नीला हो जाता है, तो शहद में मिलावट हो सकता है.

आयोडीन टेस्ट

Image Credit: Pexels