गर्मियों में रायता बढ़िया चॉइस है 

26 March 2025 

Author: Shivangi

रायते में दही का इस्तेमाल होता है जिसमें प्रोबायोटिक्स होता है. प्रोबायोटिक्स पाचन के लिए काफी बेहतर होता है. यह शरीर को ठंडा रखता है.

रायता

Image Credit: Pexels

रायते में विटामिन डी, कैल्शियम और विटामिन जैसे कई पोषक तत्व होते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार होते हैं.

पोषक तत्व

Image Credit: Pexels

बूंदी रायता में भुनी हुई बूंदी, जीरा पाउडर और काले नमक का उपयोग होता है. यह पाचन के लिए काफी फायदेमंद होता है.

बूंदी रायता

Image Credit: Pexels

जिन लोगों को पाचन से जुड़ी समस्या है, वे खीरे का रायता ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए कद्दूकस किया हुआ खीरा, पुदीना, दही, हरी मिर्च और अदरक की जरूरत होती है.

खीरा रायता

Image Credit: Pexels

लौकी के रायते के लिए उबली हुई लौकी का इस्तेमाल होता है. इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए इसमें करी पत्ता और हींग का तड़का लगाया जाता है.

लौकी रायता

Image Credit: Pexels

अनार का रायता सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन यह खाने में काफी स्वादिष्ट होता है. इसे बनाने के लिए अनार के दाने, भुना जीरा पाउडर और काले नमक का इस्तेमाल होता है.

अनार का रायता

Image Credit: Pexels

इस रायते में सभी फलों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. कुछ फल जैसे सेब, अनानास, केला, स्ट्रॉबेरी और अनार के दाने उपयोग में आते हैं.

मिक्स फ्रूट रायता

Image Credit: Pexels

यह सबसे आसान रायता है. इसे बनाने के लिए केवल दही, नमक, खड़ा जीरा और जीरे के पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है.

दही का रायता

Image Credit: Pexels