14 Mar 2025
Author: Ritika
चलते-चलते कभी पैर मुड़ा है? इसके बाद आप देखते हैं कि आपका टखना, यानी एंकल सूज गया है. इसमें दर्द भी हो रहा है. फिर आप नोटिस करते हैं कि ये तो मोच है.
Image Credit: Pexels
डॉक्टर विनय कुमार गौतम बताते हैं कि मोच आने पर टखने और पैर में दर्द महसूस होता है. दर्द टखने या पैर के आसपास हो सकता है. पैर में सूजन आ सकती है. ये लक्षण एंकल व फुट इंजरी में आम हैं.
Image Credit: Pexels
मोच आने के कारणों की बात करें तो ये आमतौर पर असमतल सतह पर चलने. एक तरफ से घिसे फुटवियर पहनने. बरसात में फिसलन वाली जगह पर चलने से आ सकती है.
Image Credit: Pexels
वॉर्मअप और स्ट्रेचिंग न करने से भी मोच आने के चांस बढ़ सकते हैं. मोच पर RICE तकनीक को अपना सकते हैं. R (रेस्ट) पैर को आराम दें. I (आइस) सूजन वाले हिस्से पर बर्फ लगाएं.
Image Credit: Pexels
C (कंप्रेशन) चोट वाले हिस्से पर हल्का दबाव डालने के लिए गर्म पट्टी या बैंडेज का यूज करें. E (एलिवेशन) सूजन कम करने के लिए पैर थोड़ा ऊंचा रखें. इससे सूजन कम होगी. साथ ही आराम मिलेगा.
Image Credit: Pexels
मोच से बचाव के लिए सतह का ध्यान रखें. खेलने से पहले वॉर्मअप और स्ट्रेचिंग करें. वॉर्मअप न करने से चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है. इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह लें.
Image Credit: Pexels
जरूरत पड़ने पर एक्स-रे या MRI कराएं. एक्स-रे से लिगामेंट (हड्डियों को जोड़ने वाला मजबूत टिश्यू) की चोट का पता लगाया जाता है.
Image Credit: Pexels
लिंगामेंट की चोट को उसकी गंभीरता के मुताबिक तीन ग्रेड में बांटा जाता है. उसके बाद मोच का इलाज किया जाता है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें.
Image Credit: Pexels