Date: 21 June, 2023
By Jyoti Joshi
बालों को UV डैमेज से
बचाने के तरीके
हेयर सनस्क्रीन
ये बालों को धूप से होने वाले डैमेज, ड्राइनेस और झड़ने से बचाती है. गर्मियों में ज्यादा धूप होने की वजह से डैमेज होने का खतरा भी ज्यादा होता है.
Courtesy: pexels
सही कंडीशनर
अपने बालों के लिए सही कंडीशनर चुनें जो उनमें नमी बनाए रखे और ड्राइ होने से बचाए ताकि बालों का पोषण कम ना हो सके.
Courtesy: pexels
हीट प्रोटेक्टर
स्टाइलिंग टूल की हीट से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं. जरूरी है कि बालों को स्टाइल करने से पहले हीट प्रोटेक्टटेंट स्प्रे का इस्तेमाल करना.
Courtesy: pexels
धूप में बाल ढकें
तेज धूप में बाहर निकल रहे हैं तो सिर ढकने के लिए टोपी या स्कार्फ यूज करें या साथ में छाता रखें. ये डायरेक्ट सनलाइट से बचाने के लिए एक्स्ट्रा लेयर की तरह काम करेगा.
Courtesy: pexels
ब्लीच करने से बचें
बालों में ब्लीच करने से उनमें UV डैमेज होने का ज्यादा खतरा होता है. अगर आपने ब्लीच किया है तो बालों की ज्यादा देखभाल करें. सही शैंपू, कंडीशनर और मास्क चुनें.
Courtesy: pexels
धूप में कम निकलें
हो सके तो बाहर के काम दिन में 12 बजे से पहले या शाम 4 बजे के बाद निपटाएं. इस बीच बाहर निकलेंगे तो बालों और स्किन दोनों के डैमेज होने के ज्यादा चांस हैं.
Courtesy: pexels
सही डायट लें
अपनी डाइट में फल और सब्जियां शामिल करें. वो एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं और डैमेज कम करने में मदद करते हैं. समय समय पर पानी पीएं. इससे पूरी बॉडी हाइड्रेट रहेगी.
Courtesy: pexels
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना