हेल्दी रहने की टिप्स

06 Mar 2025

Author: Ritika

बिगड़ी लाइफस्टाइल मोटापा की वजह बन सकती है. ऐसे में रूटीन में कुछ बदलाव कर खुद को हेल्दी रखा जा सकता है.

लाइफस्टाइल

Image Credit: Pexels

फास्ट फूड खाना पसंद है और जीभ पर कंट्रोल नहीं है, तो इसकी मात्रा कम कर दें. यानी छोटी प्लेट में नूडल्स या पास्ता खाएं.

फास्ट फूड

Image Credit: Pexels

एक्सरसाइज करने में आलस आता है, तो इसे त्याग दें. सुबह या शाम एक समय निकालकर 15-20 मिनट रोज व्यायाम करें.

एक्सरसाइज

Image Credit: Pexels

हाइड्रेट रहने के लिए ढेर सारा पानी पिएं. सोडा या एनर्जी ड्रिंक का सेवन कम करें. ये मोटापा बढ़ाने का काम करती है.

हाइड्रेट

Image Credit: Pexels

सेहतमंद रहना है तो न्यूट्रिशन से रिच फूड खाना शुरू कर दें. डाइट में साबुत अनाज, फल, सब्जियां और लीन प्रोटीन शामिल कर सकते हैं.

बैलेंस डाइट

Image Credit: Pexels

देर रात तक जगने की आदत है, तो इसे सुधार लें. बिगड़ी हुई स्लीप साइकिल सेहत के लिए अच्छी नहीं होती.

सोना

Image Credit: Pexels

Chronic Stress की वजह से आप अनहेल्दी फूड की तरफ अट्रैक्ट हो सकते हैं. तनाव मैनेज करें. आप किसी विशेषज्ञ की मदद भी ले सकते हैं.

तनाव

Image Credit: Pexels

एक ही पैटर्न में लाइफस्टाइल को फॉलो करने के बजाय समय-समय पर इसमें थोड़ा बदलाव करें. इससे आप मेंटली भी अच्छा फील करेंगे.

काम करना

Image Credit: Pexels