Date: June 15, 2023
By Manasi Samadhiya
पॉजिटिव वाइब्स के लिए घर में लगाएं ये 8 पौधे
बांस का पौधा
कहते हैं कि बांस का पौधा घर में खुशी, सौभाग्य और शांति लेकर आता है. इसे गुडलक ट्री भी कहा जाता है.
मनी प्लांट
घर में मनी प्लांट रखना भी काफी शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को घर के सामने वाले कमरे के दक्षिण-पूर्व कोने में रखना चाहिए.
लैवेंडर का पौधा
लैवेंडर की खुशबू बेहद पीसफुल होती है. ये तनाव को कम करने में मदद करता है और पॉजिटिविटी लाता है.
पीस लिली
पीस लिली का पौधा प्रेम और शांति का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि इसे बेडरूम में रखने से अच्छी नींद आती है.
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट को पॉजिटिव एनर्जी का सोर्स माना जाता है. इसे घर की किसी खिड़की पर रखना चाहिए ताकि इससे होते हुए हवा घर के अंदर आए.
तुलसी
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है. सालों से इसे घर के आंगन में लगाने की परंपरा है. कई सारे गुण लिए तुलसी का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए.
जेड प्लांट
छोटी-छोटी पत्तियों वाला ये पौधा भाग्य, समृद्धि और विकास का प्रतीक माना जाता है. इसे भी घर में लगाना चाहिए.
चमेली
चमेली के पौधे की खुशबू आपके मूड को पीसफुल रखने में मदद करती है. ये चिंता और तनाव को भी कम करता है. इसलिए आप चमेली का पौधा भी घर में रख सकते हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना